जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम द्वारा पौराणिक स्थल हनुमानगढ़ी के सरयू तट पर किया गया पूजा अर्चना - District Panchayat President and DM performed puja on the banks of Saryu of mythological place Hanumangarhi.

अम्बेडकर नगर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी तथा अन्य अधिकारियों तथा नागरिकों की उपस्थिति में प्राचीन औद्योगिक नगरी टाण्डा में पवित्र सरयू तट किनारे स्थित पौराणिक स्थल हनुमानगढ़ी के सरयू तट पर पूजा अर्चना के साथ आरती की गई।
     इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राचीन औद्योगिक नगरी टाण्डा में पवित्र सरयू तट किनारे स्थित पवित्र स्थल हनुमानगढ़ी पर सरयू तट के सौंदर्यीकरण एवं मां सरयू के आरती हेतु नवनिर्मित आरती स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा हनुमानगढ़ी का निरीक्षण भी  किया गया तथा मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पवित्र सरयू तट किनारे स्थित ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी की सुंदरता तथा वहां की व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर किया। वहां पर आयोजित भव्य भंडारा समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगण के साथ प्रसाद ग्रहण किया गया।
      अवगत कराना है कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सराहनीय प्रयास से टांडा हनुमानगढी के निकट सरयू तट पर सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा तथा जनपद स्तरीय अधिकारीध्कर्मचारी, जनप्रतिनिधि गण, सम्मानित पत्रकार वंधु एवं जन मानस मौके पर उपस्थित रहे।

और नया पुराने