बस्ती शहर के विकास के लिए निरन्तर किया जा रहा प्रयास
बस्ती। दक्षिण दरवाजा से रेलवे स्टेशन जाने वाली गड्ढायुक्त सड़क का निर्माण कार्य रविवार से शुरू हुआ। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बताया कि सुयश होटल से रेलवे स्टेशन के सड़क की हालत बहुत खराब थी। आज विधिवत विधि विधान से नारियल फोड़कर सड़क का निर्माण शुरू कराया गया। बताया कि इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने लगातार सड़क निर्माण के लिये पत्राचार किया और बजट स्वीकृत होने के साथ ही सड़क का निर्माण शुरू हो गया है जो शीघ्र बनकर तैयार हो जायेगी।बताया कि भव्या पैलेस से सुयश होटल तक सी.सी. रोड और शेष हाट मिक्स प्लान्ट सड़क का निर्माण होगा। पानी लगने के कारण यहां सड़क खराब हो जाती है इसलिये सीसी रोड बनवाने का निर्णय लिया गया। इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी
आगे जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बताया कि मालवीय रोड़ से रोडवेज तक के सड़क निर्माण हेतु प्रक्रिया चल रही है और अति शीघ्र इसका भी निर्माण प्राथमिकता के स्तर पर पूरा कराया जायेगा।
अंकुर वर्मा ने बताया कि बस्ती शहर को विकसित करने की दिशा में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा के दिशा निर्देशन में लगातार प्रयास जारी है और बरसात में जल जमाव से मुक्ति के लिये पूरा प्रबन्ध कराया गया है।सड़क निर्माण शुरू होने के मौके पर विभागीय एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल