नई दिल्ली। सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए एक स्वागत योग्य कदम
केंद्र ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबलों के 10 प्रतिशत पद आरक्षित किए हैं। सरकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) मुख्यालय की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट देगी।
सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ ने इस संबंध में सभी तैयारियां भी कर ली हैं।
14 जून, 2022 को घोषित अग्निपथ योजना में साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को केवल चार वर्षों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है। सरकार ने बाद में ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी। ।