रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा रक्तदान उत्सव का आयोजन -Blood donation festival organized by Rotary Club Basti Central

रक्तदान से औरों का जीवन बचता है,  रक्त दान से बड़ा कोई दान नही
बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा सेवा ब्लड एंड कम्पोनेंट सेंटर पर स्वैच्छिक रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। रोटेरियन मनीष कुमार सिंह, उत्कर्ष,  हिमांशु, हरेन्द्र कुमार मिश्रा, विष्णु देव पाण्डेय, धनंजय सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, पवन, अनिल कुमार के द्वारा रक्तदान किया गया।
     रक्तकोष अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, रोटेरियन एल. के. पाण्डेय ने रक्तदान के संबंध में फैली भ्रांतियां को दूर करते हुए जागरूक किया गया। कहा कि आपके रक्तदान से औरों का जीवन बचता है। गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना में ग्रसित, कैंसर के मरीज, प्लास्टिक एनीमिया के मरीजों के काम आता है दुनिया मे रक्त दान से बड़ा कोई दान नही है। क्लब द्वारा प्लास्टिक एनीमिया और कैंसर के मरीज को  ब्लड और प्लेटलेट उपलब्ध कराया गया और भविष्य में भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया।
     कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष वामिक मिराज, मुनीरउद्दीन अहमद, आशीष वाधवानी, हिमांशु, राजकुमार पाण्डेय, मनीष कुमार सिंह, उत्कर्ष, साधना शर्मा, राजेश सिंह, सलमा खातून, रामायण सर, चंद्रभान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक क्लब सचिव एल. के. पाण्डेय, मनीष कुमार सिंह ने  आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।

और नया पुराने