बस्ती। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश बस्ती के मार्गदर्शन में आगामी 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के उपलक्ष्य में बुधवार को बाईक रैली आयोजित की गयी।
रैली में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय आराधना रानी एवं प्रथम अपर जिला जज शिवचन्द द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में प्राविधिक एवं स्वयं सेवको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल