उल्लास से मना श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल का 8 वां स्थापना दिवस -8th foundation day of Shri Krishna Mission Hospital celebrated with enthusiasm

हास्पिटल को अत्याधुनिक बनाने की पहल जारी रहेगी- बसन्त चौधरी
बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान पत्र और उपहार देकर बढ़ाया उत्साह

     बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल का 8वां स्थापना दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने हास्पिटल से जुड़े सभी चिकित्सकोें, स्वास्थ्य कर्मियों, कर्मचारियों के प्रयासोें की सराहना करते हुये कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल ने सेवा और अनेक लोगों की जान बचाने का अनुकरणीय प्रयास किया। कहा कि हास्पिटल को अत्याधुनिक बनाने की पहल लगातार जारी रहेगा।
     इस अवसर पर श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के डायरेक्टर पंकज चौधरी, जीएम वी.के. अय्यर, वरिष्ठ चिकित्सक डा. पी.पी. मिश्रा, अमित नायर, डा. असरार, स्त्री रोग विशेषज्ञ सोमा-सा गुप्ता, डा. अजीज आलम के साथ ही अनेक स्वास्थ्यकर्मी और हास्पिटल से जुड़े लोग उपस्थित रहे। बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान पत्र और उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
     इस मौके पर मुख्य रूप से रामधीरज चौधरी, कमलेन्द्र पटेल, विनोद पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, मनोज चौधरी, दुर्गेश चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, विश्वनाथ जायसवाल, ध्रुव चौधरी, विवेक चौधरी, राकेश, सुधीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने