आकांक्षी विकास खण्ड कुदरहा में 19 जुलाई व हर्रैया में 20 जुलाई को किया जायेगा सम्पूर्णता अभियान का शुभारम्भ
बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने बताया कि नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में निर्धारित कुल 40 इंडीकेटर्स में से 6 इंडीकेटर्स के लक्ष्यों को संतृप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में 30 सितम्बर तक सम्पूर्णता अभियान चलाया जायेंगा। उन्होने बताया कि जनपद में सम्पूर्णता अभियान के शुभारम्भ हेतु नीति आयोग द्वारा नामित अधिकारी कैलाश नाथ वर्मा, आर.ओ. द्वारा प्रतिभाग किया जायेंगा।
सम्पूर्णता अभियान का शुभारम्भ जनपद के आकांक्षी विकास खण्ड कुदरहा में 19 जुलाई तथा हर्रैया में 20 जुलाई को विकास खण्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से किया जाना है।
उन्होने 19 जुलाई के कार्यक्रम के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार तथा 20 जुलाई के कार्यक्रम के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।
उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने से संबंधित निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्टाल लगवाते हुए स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल