बस्ती मण्डल के 130 कुम्हारी कला के शिल्पकारों को निःशुल्क चाक वितरित- Free chalk distributed to 130 pottery artisans of Basti Mandal

मण्डल स्तरीय माटीकला सेमिनार का आयोजन

बस्ती। उ0प्र0 माटी कला बोर्ड बस्ती द्वारा पदमा होटल, बड़ेवन बस्ती में मण्डल स्तरीय माटीकला सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बस्ती मण्डल के तीनों जनपदों-बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर के लगभग 200 कुम्हारी कला के कारीगरों एवं शिल्पकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
     कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने किया। उन्होंने बस्ती मण्डल के 130 कुम्हारी कला के शिल्पकारों को निःशुल्क चाक वितरित किया।
      इस अवसर पर हरेन्द्र प्रताप उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, पी0ए0 सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी बस्ती मण्डल बस्ती तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर एवं खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के बस्ती मण्डल के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
और नया पुराने