मोहित यादव की 12 घंटे में सकुशल बरामदगी न हुई तो समाजवादी पार्टी करेगी आन्दोलन- महेन्द्रनाथ यादव --If Mohit Yadav is not recovered safely within 12 hours, Samajwadi Party will protest - Mahendranath Yadav

मोहित यादव के अपहरण मामले में सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने शनिवार को छात्र मोहित यादव के अपहरण मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि यदि मोहित यादव को सकुशल बरामद कर मुख्य आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार न किया गया तो समाजवादी पार्टी जन आन्दोलन को बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
     अपहरण मामले में  एपीएएन पीजी कॉलेज के छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह समेत पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज दर्ज कर ढूढने में लगी है। 12 जुलाई की शाम हुई घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
       लालगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली निवासी मोहित यादव पुत्र स्वर्गीय मुकेश यादव पिकौरादत्तूराय मोहल्ले में अविनाश के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करता है। अविनाश ने तहरीर दिया कि दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने उनके मकान से बुलाकर मोहित यादव का अपहरण कर लिया। कोतवाली पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के महसों निवासी छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर मोहित की तलाश कर रही है।  मोहित यादव को बाइक सवारों द्वारा जबरन उठा ले जाने की बात सामने आई है।
ज्ञापन देने के बाद सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। छात्र मोहित यादव पुत्र स्वर्गीय मुकेश यादव को दिन दहाड़े कमरे में घुसकर मारने पीटने, अपहरण कर लेने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि 12 घंटे के भीतर अपहरण मामले का पर्दाफांस कर लिया जायेगा। यदि प्रशासन विफल रहा तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी।
     डीएम, एसपी को ज्ञापन देने वालांें में मुख्य रूप से सपा विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, ज्ञानचन्द चौधरी, कक्कू शुक्ला, मधुबन यादव, युनूस आलम, भोला पाण्डेय, एबादुल हक, रजनीश यादव, पिन्टू शुक्ल, प्रशान्त यादव, सदावृक्ष तिवारी, रामशव्द यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

और नया पुराने