बस्ती। प्रदेश के पूर्वान्चल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु गठित पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक नरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड की अध्यक्षता में दिनॉक 11 जुलाई 2024 को आयुक्त सभागार में आयोजित होगी।
उक्त जानकारी उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने दी है। उन्होने बताया कि बैठक में बोर्ड के पदाधिकारीगण मण्डलायुक्त, विशेष सचिव नियोजन, प्रशासकीय विभागों के मुख्यालय के अधिकारी तथा मण्डल के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास हेतु विचार-विमर्श कर सुझाव दिये जायेंगे।
उपाध्यक्ष सर्किट हाउस बस्ती में दिनॉक 11 जुलाई को स्टे करेंगे, जिसके आलोक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र के त्वरित विकास हेतु पूर्वाह्न 9.30 से 10.30 के मध्य अपने सुझाव उपाध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड को उपलब्ध करा सकते है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल