बस्ती। जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11केवी एस0 बी0 आई0 व आवास विकास फीडर से पोषित क्षेत्रो में दिनांक 24-06-24 को समय प्रातः 8 बजे से 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें बड़ेबन से कंपनीबाग सड़क चौड़ीकरण कार्य में पेड़ों की कटाई का कार्य कराया जाना है। कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। क्षेत्र जिसमें विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी- पक्के, आवास विकास, रामेश्वरपुरी , बैरिहवा। विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गयी है कि कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग करे। समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें। जिससे असुविधा का सामना न करना पड़े।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल