एनटीपीसी टांडा द्वारा हितधारक संवाद बैठक का आयोजन - Stakeholder dialogue meeting organized by NTPC Tanda

अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी-टांडा द्वारा ग्रामों में विकास कार्य की समीक्षा के सम्बन्ध में हितधारक संवाद बैठक का आयोजन एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक (टांडा) अशेष कुमार चट्टोपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में कर्मचारी विकास केन्द्र में किया गया।

    इस दौरान एनटीपीसी टांडा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित थे। बैठक के दौरान एनटीपीसी द्वारा ग्रामों में प्रस्तावित एवं पूर्ण किये गये विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान कार्यकारी निदेशक  द्वारा एनटीपीसी के सामाजिक विकास कार्यों जैसे मोबाइल मेडिकल यूनिट, ऑक्सीजन प्लांट, सौलर लाईट जैसी अन्य पहलों की समीक्षा की गई। उन्होनें बुनियादी ढाचों के विकास के साथ-साथ, रोजगार परक प्रशिक्षण जैसे सीपेट, जैविक खेती, वर्षा जल संचयन इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
     बैठक में एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक ने ग्राम प्रधानों द्वारा दिए गए सुझावों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बैठक के दौरान प्रस्तुत सभी सुझावों के कार्यान्वयन पर विचार किया जाएगा। उन्होनें यह भी कहा कि एनटीपीसी आसपास के गाँवों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के नए तरीके खोजने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का प्रयास करती है।
    विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष (मानव संसधान) रजनीश खेतान द्वारा दिया गया

और नया पुराने