टाण्डा/अम्बेडकर नगर। विश्व हिन्दू परिषद व मातृशक्ति टाण्डा अम्बेडकरनगर के संयुक्त प्रयास से आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाओ जीवन पाओ जैसे जन जन से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में मुख्य वक्ता प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू, मुख्यातिथि जिला बौद्धिक प्रमुख दशरथ गुप्ता, विशिष्ट अतिथि यूथ आइकॉन प्रवीन गुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत पांडे सेवा निवृत्त पंजाब बैंक व संचालन आचार्य अर्जुन ने किया।
मुख्यवक्ता श्याम बाबू ने कहा कि हम सब जानते है पेड़ो को काटने का काम हम अपने कई उपयोगों के लिये करते है पर पेड़ो को लगाकर उसका लालन पालन हम कत्तई नही करते और यही हमारे दुख का कारण बन रहा है आगे इससे आने वाला दुष्परिणाम और भी भयंकर रूप में आएगा! ऐसे में हम सरकार के भरोसेे ही रहे ये कहीं न कहीं हम अपने आपको धोखा देने का काम कर रहे है। हमे अपना दायित्व निभाने की जरूरत है क्योंकि पेड़ हमे सब कुछ देता है यानी लकड़ी, फल, पत्तियां, आक्सीजन,छांव आदि आदि देता है पर हम सिर्फ उसका शोषण कर रहे है आज मानसून का संतुलन,और वातावरण शुद्ध,पर्याप्त ऑक्सीजन के लिए लगभग 500 करोड़ से अधिक पेड़ो को लगाने की आवश्यकता है पर हम केवल फेसबुक पर विश्व पर्यावरण की बधाई देकर अपने को सन्तुष्ट तो जरूर कर रहे है पर क्या इससे काम चल जाएगा! अगर नही तो आइये हम सब मिलकर विश्व हिंदू परिषद के इस अभियान का हिस्सा बन अपने तरीके आगे आकर इस दिशा में काम करें।
दशरथ गुप्ता ने कहा कि आज हम अपने स्वार्थ में इतने व्यस्त हो गए है कि हमे अपने अंधकारमय भविष्य नही दिख रहा है आज का मौसम कितना दुख पहुचा रहा है उसे हमे झेल भी रहे है पर आपने वाले दिनों इसका जो भयावह रूप आने वाला है जिसकी कल्पना करने मात्र से हिल जाना पड़ रहा है उसके निदान के बारे में हमे ही सोचना पड़ेगा कोई हमे बचाने दूसरे ग्रह से नही आने वाला है विश्व हिंदू परिषद के इस अभियान में हम सबको बढ़चढ़ कर आगे आना पड़ेगा ताकि हमारे प्रयास से अधिक से अधिक पेड़ो को लगाकर समाज के लिए सार्थक परिणाम दिखे! कार्यक्रम के समापन विद्यालय परिसर में 5 वृक्ष भी अलग अलग लोगो के हाथों से लगाकर उन्हें पालक घोषित किया गया उन्ही के जिम्मे उसका लालनपालन होगा!साथ ही 1 दर्जन वृक्ष लोगो देकर उन्हें संकल्प दिलाया गया कि इसे अपने बच्चे की तरह देख रेख के साथ रोपण करना है!लोगो ने संकल्प लिया कि हम 1 सप्ताह के अंदर 2 वृक्ष लगाकर उसे जवान होने तक देख रेख भी करेंगे
कार्यक्रम में वीना मिश्र,पुष्पा जायसवाल, नेहा, उषा यादव, नीलम भारती, राधा कुमारी, संध्या अग्रवाल, अंतिम वर्मा, श्वेता, पूजा सोनकर, सचिन मांझी, अतुल गुप्ता, गुड्डू भारती, अरविंद कन्नौजिया, रोहित गोडसे, दिनेश मौर्य, आचार्य शिवकुमार, आचार्य राजकुमार, वीरेन्द्र आर्य, शिव सहाय चौहान, कमल चौहन, ई0 धर्मेंद्र कुमार गौतम, विराट तिवारी, मस्तराम यादव, आदित्य मौर्या, गगन मौर्या सुनील पासवान, अखिलेश श्रीवासत्व, राम प्रसाद सोनकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!
Tags
उत्तर प्रदेश