चुनावी मतगणना/समस्याओं के सम्बन्ध में सर्किट हाउस में प्रेक्षक से मिल सकते जनप्रतिनिधि- Public representatives can meet observers in the Circuit House regarding election vote counting/problems.

बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बबिता आई0ए0एस0 एवं मतगणना प्रेक्षक श्रीमती माया देवी पटोले का आगमन दिनांक 02.06.2024 को जनपद बस्ती में हो गया है।
    वर्तमान में दोनों प्रेक्षकों का आवास सर्किट हाउस में है। श्रीमती बबिता सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नं0 9335472502 तथा टेलीफोन नं0 05542-297832 एवं श्रीमती मायादेवी पटोले (मतगणना प्रेक्षक) का टेलीफोन नं0 05542-297834 है।
     सभी राजनैतिक दल एवं जनप्रतिनिधि द्वारा श्रीमती बबिता (सामान्य प्रेक्षक) से विधान सभी बस्ती सदर, कप्तानगंज एवं हर्रैया तथां श्रीमती मायादेवी पटोले से विधान सभा महादेवा एवं रूधौली से सम्बन्धित चुनावी मतगणना/समस्याओं के सम्बन्ध में दिनांक 03.06.2024 से सर्किट हाउस के मीटिंग सभागार में अपरान्ह 04ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक मिल सकते हैं।

और नया पुराने