प्रकृति से खिलवाड़ ना करें, वृक्ष लगायें और पर्यावरण को सुरक्षित रखें- श्याम बाबू - Don't Play with nature, plant trees and protect the environment - Shyam Babu

अम्बेडकर नगर। विश्व हिन्दू परिषद अम्बेडकरनगर के प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं के साथ बैतक में तय किया गया कि भयंकर गर्मी और दूषित पर्यावरण से भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए  बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा  साथ ही चौपाल और गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा कि प्रकृति से खिड़वाल न करें और बढ़ चढ़ कर बृक्षों को लगाकर मानसून में हो रहे गड़बड़ी को  ठीक करें क्योंकि यही एक माध्यम है बाकी एसी, कूलर, पंखा ये तात्कालिक लाभ देता है!
   श्याम बाबू ने टाण्डा नगर के पुराने रामलीला स्थित ठाकुर जी मन्दिर में आयोजित गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए  कहा कि  हम सब अपने विनाश का कारण खुद बन रहे है क्योंकि हमने गन्ने की जूस की जगह कोको कोला, पेप्सी जैसे पेय को प्राथमिकता दिया! और हरित क्रांति के नाम का लुभावना नारा देकर रासायनिक खेती प्रारम्भ किया और विष युक्त अनाज का सेवन करना शुरू किया!आज भी हम इससे बच नही रहे आधुनिकता के नाम पर स्वदेसी शुद्ध भोजन छोड़कर पिज्जा,बर्गर,जंक फूड खाना शुरू कर दिया।
   हम सबके माध्यम से घरती माता को सैकड़ो करोड़ों वृक्ष की तत्काल आवश्यकता है हमे आगे आकर इस काम को करना होगा क्योंकि हम नही करेंगे तो किसी दूसरे ग्रह पर रहने वाला प्राणी और कोई चमत्कार भी नही होने वाला है कि कोई छड़ी घुमाएगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा! बिगड़े मानसून के इस प्रकोप ने अपने जनपद के  सैकड़ो लोगो को मौत के मुंह मे भेज चुका जो कि कोरोना जैसे महामारी से भी ज्यादा संख्या है।
    इस अभियान को बल देने में प्रमुख रूप से सरस्वती शिशु मंदिर टाण्डा के प्रधानाचार्य अर्जुन,आलोक चौरसिया,राजेश जायसवाल,जिला मंत्री विकास मौर्या,सन्तोष खत्री,कृष्णनं दास जी महाराज,विजय मौर्य, बिंद्राज गौड़,आदित्य मौर्य,सतीश मोदनवाल,संजय पांडे,मातृ शक्ति जिला संयोजिक शोभना गुप्ता,टाण्डा नगर संयोजक सुमित गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,दीपक कन्नौनिया सहित माताएं बहनें भी योगदान दे रही है।

और नया पुराने