राहुल श्रीवास्तव के पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर सुन्दरकाण्ड, शांति पाठ एवं हवन के साथ पौध वितरण व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर- On the first death anniversary of Rahul Srivastava's father, Sunderkand, peace recitation and havan along with sapling distribution and free health camp.

बस्ती। बस्ती विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव राजा भइया के पिता रवीन्द्र लाल श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि कल उनके पैतृक निवास नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर मुड़ियार में आज मनाई गई। आज प्रथम पुण्यतिथि पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ उपस्थित सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्रीरामचरितमानस सुन्दरकाण्ड पाठ, शांति पाठ एवं हवन हुआ। वहीं होमियोपैथ चिकित्सकों डा श्वेतांग त्रिपाठी, डा बीपी चौरसिया, डा अंशुमान पाण्डेय  द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग सैकड़ो मरीजों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क उचित दवाइयां भी दी गयी साथ ही भण्डारे का भी आयोजन किया गया। वहीं आम, नीम, आंवला के पौधों का पौधा रोपण किया गया तथा सैकड़ों पौधों को वितरित भी किया गया।
समिति संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि पिता जी की यादें शक्ति का स्रोत हैं। पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ  और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते और संस्कारों को हमेशा साथ लेकर आगे बढ़ता रहूँगा। पिता जी की मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमसबके लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
इस दौरान अखिलेश्वरी देवी, राज्य ललित कला अकादमी के निवर्तमान सदस्य डॉ नवीन श्रीवास्तव, भरोसा ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण श्रीवास्तव, दीक्षांत नवीन, दृष्टि श्रीवास्तव, दृग श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, रूपल श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, ऊषा श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, पारुल श्रीवास्तव, अनमोल श्रीवास्तव, डा सुधाकर पाण्डेय, संजय पाण्डेय, जनमेजय उपाध्याय, निरंकुश शुक्ला, राजकुमार त्यागी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियो सहित लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने