विश्व योग दिवस में आमंत्रित कर रहे पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता -Officials and workers of Patanjali Yoga Samiti are inviting on World Yoga Day.

बस्ती। विश्व योग दिवस को विराट रुप देने के लिए पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति और इंडियन योग एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामाजिक धार्मिक संस्थानों  से सम्पर्क कर अपने कार्यकर्ताओं सहित विश्व योग दिवस में आमंत्रित कर रहे हैं। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद मिश्र सावित्री विद्या विहार, संतोष विजयलक्ष्मी सिंह जी वी एम कान्वेंट स्कूल, अमित गुप्ता नमामि गंगे, राजेन्द्र जायसवाल आर्य समाज, अजीत कुमार पाण्डेय आर्य वीर दल, बृहस्पति पाण्डेय युवा विकास समिति, राहुल श्रीवास्तव बस्ती विकास समिति, जे पी सिंह संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट,राम मोहन पाल विश्व संबाद परिषद, अविनाश श्रीवास्तव चित्रांश क्लब, मयंक श्रीवास्तव रोटरी क्लब, स्वरा एकेडमी, संघमित्रा, इनरव्हील क्लब, गोपेश पाल विश्व हिंदू परिषद, आशीष श्रीवास्तव भारत विकास परिषद, नागेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त मंत्री, श्रद्धेय पाल बजरंग दल, और पंकज त्रिपाठी सनातन धर्म संस्था सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया सभी संगठन मिलकर के विश्व योग दिवस के इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे।। इस अवसर पर हिमांशु यादव, संदीप भट्ट, अजीत कुमार पांडे, नवल किशोर चौधरी, विजय कुमार, श्रवण कुमार, वेदान्त सिंह, रामनाथ, भानू बाबू, रजनी मिश्रा, रश्मि गुप्ता, बबली शर्मा सहित अनेक योग शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।
और नया पुराने