सूक्ष्म उद्यम शुरू करने अथवा व्यवसाय वृद्धि के लिए मिलेगा दो लाख रूपये का ऋण, करें आवेदन - Loan of Rs 2 lakh will be available for starting a micro enterprise or for business growth, apply

बस्ती। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बस्ती द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, बस्ती के (नगरीय) निवासियों को सूक्ष्म उद्यम शुरू करने अथवा व्यवसाय वृद्धि हेतु 200000/- (रूपये दो लाख मात्र) तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज की दर पर बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
    यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा, बस्ती ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने लिए आवश्यक अभिलेखों की छायाप्रति के साथ जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बस्ती से सम्पर्क कर सकते हैं।
आवश्यक अभिलेख- निवास प्रमाण पत्र (नगर पालिका परिषद क्षेत्र का), आय प्रमाण पत्र (अधिकतम रू0 01 लाख तक), जाति प्रमाण पत्र (अनु0 जाति/अनु0 जनजाति/पिछड़ी जाति), आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ 8, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र।

और नया पुराने