दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को किया जायेगा पुरस्कृत, करें आवेदन- Individuals/organizations working in the field of disability will be rewarded, apply

बस्ती। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाना है।
     उक्त जानकारी देते हुए प्र0 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया है कि पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि 15 जुलाई 2024 निर्धारित है।
      उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन वेबसाइट 
disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त किये जा सकते है।
      उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 के अन्तर्गत पुरस्कार हेतु श्रेणी-दक्ष दिव्यांग कर्मचारी स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणा श्रोत, दिव्यांग के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन हेतु ‘‘बाधामुक्त वातावरण’’ के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले ‘‘सर्वश्रेष्ठ जिला’’, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/ बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों तथा दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी के लिए है।
    उन्होने बताया कि निर्धारित श्रेणी के पुरस्कार से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र भर कर 02 प्रति कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन बस्ती कक्ष संख्या 11 में दिनांक 07 जुलाई, 2024 की सांय 4ः00 बजे तक प्राप्त करा सकते है।

और नया पुराने