योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों को पहुंचाया जाए -डीएम रवीश गुप्ता - Hundred percent benefits of the schemes should be delivered to the eligible beneficiaries - DM Ravish Gupta

बस्ती। नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा बैठक किया। उन्होने बारी बारी से सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को शतप्रतिशत लाभ पहुॅचाया जाय।
     उन्होने सोलर पम्प, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, निर्माण कार्य, दिव्यांगजन, जलजीवन मिशन, गोवंश, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला, राष्ट्रीय पारिवारिक, अमृत सरोवर, टीवीमुक्त भारत, बीसी सखी, एंबुलेन्स की स्थिति, आईजीआरएस आदि योजनाओं की गहन समीक्षा किया। इस संबंध में उन्होने निर्देश दिया कि योजना से संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति हासिल करना सुनिश्चित करें।
     उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गौशालाओं में गोवंश रजिस्टर मेनटेन किया जाय तथा गौशालाओं में संरक्षित गोवंश का अंकन किया जाय। बैठक में उन्होने पाया कि जनपद में पौधरोपण का लक्ष्य 3758420 है। उन्होने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागवार आवंटन के सापेक्ष पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें।
      बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, पीडी राजेश झा, डीडीओ अजय सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, सीबीओ राजेश कुमार त्रिपाठी, एआरटीओ पंकज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, डीएसटीओ ईशा शर्मा, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी केशवलाल, अवधेश कुमार तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
और नया पुराने