एनटीपीसी टाण्डा में विश्व योग दिवस पर हुआ सामूहिक योगाभ्यास -Group yoga practice on World Yoga Day in NTPC Tanda

   अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टाण्डा में विश्व योग दिवस-2024 के उपलक्ष्य में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख असेष चट्टोपाध्याय एवं एनटीपीसी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी व योग विशेषज्ञ मोहिंदर सिंह व अन्य महाप्रबन्धकगण, विभागाध्यक्ष, CISF के अधिकारी, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
     10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 पर एनटीपीसी टांडा में 12 जून से विभिन्न योग कार्यक्रमों, नियमित 10 दिवसीय योग अभ्यास कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में योग के महत्व पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा सत्र भी आयोजित किए गए।
    प्रथम दिवस एनटीपीसी टांडा कॉलोनी के सप्तरंग क्लब सभागार में योग विशेषज्ञ मोहिंदर सिंह ने योग की प्रारंभिक जानकारी देते हुए जीवन में योग की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने योग से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किये।

और नया पुराने