भव्य रूप से मनाया जाएगा दानवीर भामाशाह का जन्म दिवस-- जिलाधिकारी - Donveer Bhamashah's birthday will be celebrated grandly - D. M.

अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मुख्यालय स्तर तथा तहसील स्तर पर दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून, 2024 को राज्य सरकार द्वारा "व्यापारी कल्याण दिवस"आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी  द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून, 2024 को राज्य सरकार द्वारा "व्यापारी कल्याण दिवस" के रूप में जनसहभागिता के साथ भव्य आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस आयोजन हेतु संस्कृति विभाग, उ०प्र० को नोडल विभाग तथा राज्य कर विभाग को आयोजनकर्ता विभाग के रूप में नामित किया गया है।
       बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर अकबरपुर अंबेडकरनगर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भिन्न-भिन्न विभागों राज्य कर विभाग / एम०एस०एम०ई०/नगरीय विकास विभाग / ग्राम्य विकास विभाग/ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड /  समाज कल्याण विभाग/पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/श्रम विभाग/ ऊर्जा विभाग / एन०आर० एल०एम०/ बैंक/डूडा/कृषि विभाग / उद्यान विभाग / मत्स्य विभाग / पशु पालन विभाग / सेवा योजन विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
    जिलाधिकारी ने औद्योगिक विकास विभाग द्वारा पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों का चयन कर उनका सम्मान करने हेतु निर्देशित किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया जाय।
     आयोजन को सफल बनाये जाने हेतु जनपद मुख्यालय स्तर पर उपायुक्त राज्यकर तथा तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।
      बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त राज्यकर, जिला सूचना अधिकारी, व्यापार के लोग तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।


 
और नया पुराने