जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों व उनके एजेंटों के साथ की बैठक, आयोग के निर्देश व व्यवस्था की दी जानकारी - District Election Officer held a meeting with the candidates and their agents, gave information about the Commission's instructions and arrangements.

बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने मतगणना के सम्बन्ध में सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंट्स के साथ कलेक्टेªट सभागार में बैठक क़ी गई और आयोग के निर्देश व जनपद स्तर पर क़ी गई व्यवस्था से अवगत कराया गया।

    उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर आने वाले काउंटिंग एजेंट की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी व वाहन पार्किंग चिन्हित किए गए स्थान पर मतगणना स्थल से 100 मीटर दूर पार्क किया जाएगा तथा कर्मचारियों की एंट्री गेट नंबर 3 से होगी व वाहन पार्किंग फल मंडी गेट नंबर 3 पर होगी। इसके साथ ही मतगणना स्थल मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

और नया पुराने