मतगणना प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - The counting observer and District Election Officer inspected the counting site and gave necessary instructions.

अंबेडकर नगर। मतगणना प्रेक्षक श्रीमती नीलिमा धायगुडे तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मतगणना 04 जून 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मतगणना स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक,विधानसभा आलापुर, जलालपुर के सहायक रिटर्निग आफिसर मौके पर उपस्थित रहे।
      अवगत कराना है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में भी प्रत्येक विधानसभा के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक फ्लोर पर एक अस्थाई अस्पताल स्थापित किया जाए साथ ही साथ हर विधानसभा के मतगणना स्थल पर चिकित्सक नियुक्त किया जाए।
     निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत को  निर्देशित किया गया कि मतगणना के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए, साथ ही साथ प्रत्येक विधानसभा वार अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर विद्युत संबंधित समस्त व्यवस्थाएं को सुनिश्चित किया जाए।जिससे सुचारू रूप से मतगणना संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पीने के पानी ,छाया सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
     जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया गैलरी का भी निरीक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।गर्मी को देखते हुए सभी स्थानों पर कूलर ,एग्जॉट फैन लगाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक  द्वारा निर्देशित किया गया कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर मिस्ट फैन( हवा के साथ पानी फेकना) छत एवं दीवारों पर पानी डालने की व्यवस्था की जाए तथा गर्मी से बचाव हेतु ठंडा पानी और ओआरएस घोल की व्यवस्था की जाए।

और नया पुराने