औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह नें टांडा रोड बसखारी के दो मेडिकल स्टोर के औषधि भंडारण का किया औचक निरीक्षण

संदिग्ध औषधियों  के कुल 06 नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये
➤ प्रतिष्ठान में अंदर एवं बाहर कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएं -औषधि निरीक्षक
नारकोटिक युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के न दिया जाए -औषधि निरीक्षक
         अम्बेडकर नगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा संदीप मेडिकल एजेंसी किछौछा रोड बसखारी एवं रिया मेडिकल स्टोर टांडा रोड बसखारी अंबेडकरनगर के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण  के दौरान औषधियों के रख रखाव व औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान जो भी कमियां पाई गई 03 दिन के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि प्रतिष्ठान में अंदर एवं बाहर कैमरा अनिवार्य रूप से लगाए तथा नारकोटिक युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के न दिया जाए।
      निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही औषधियों का नमूना भी संग्रहित किया गया जिसमे रिया मेडिकल स्टोर से 03 तथा संदीप मेडिकल एजेंसी से 03 संदिग्ध औषधियों का कुल 06 नमूना संकलित कर जांच हेतु राजकीय  प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने