अंतिम राउण्ड तक पैनी निगाह रखें भाजपा कायकर्ता- सांसद हरीश द्विवेदी - BJP workers should keep a close watch till the last round – MP Harish Dwivedi

बस्ती। बस्ती भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर टिप्स दिए। उन्होंने मतगणना में लगें एजेंटों से कहा कि अंतिम राउंड तक पैनी निगाह रखें। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत बताई जा रही है। तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश में रिकार्ड सीटों से फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
     बताते चले कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें सांसद ने कहा कि 4 जून को मतगणना होनी है। जिस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरा करें। मतगणना को लेकर सभी सजग रहे, अति उत्साहित न हो। ध्यान रखें कि काउंटिंग में किसी भी तरह का व्यवधान न हो। अंतिम राउंड तक मतगणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर रहें और पैनी निगाह रखें।
     जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि देश के तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। एग्जिट पोल से भी इसकी जानकारी मिल रही है। भाजपा रिकार्ड वोटों से इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगी।
     पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन व लोकसभा संयोजक केडी चौधरी सभी ने मतगणना अभिकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी सजगता के साथ निर्वहन करें।
     इस मौके पर यशकांत सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अनूप खरे, अनिल दुबे, अरविन्द पाल, राना दिनेश प्रताप सिंह, जगदीश शुक्ल, राधेश्याम कमलापुरी, गिल्लम चौधरी, बाल कृष्ण त्रिपाठी, अमृत कुमार वर्मा, विशाल श्रीवास्तव, सच्चिदानंद पाण्डेय, पंकज श्रीवास्तव, आशीष शुक्ल आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने