बकाये भुगतान की मांग को लेकर बस्ती शुगर मिल कर्मचारियों ने दिया धरना - Basti Sugar Mill employees staged a protest demanding payment of dues -

बस्ती। लगभग 15 करोड रुपए के बकाये को लेकर बस्ती शुगर मिल कर्मचारियों ने शिव शक्ति चीनी मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यमणि चतुर्वेदी के नेतृत्व में बस्ती मिल परिसर में धरना दिया। 
    इस सम्बन्ध में सूर्यमणि चतुर्वेदी ने बताया कि मिल काफी दिनों से बंद चल रही है बजाज मिल प्रबंधन कर्मचारियों का बकाया भुगतान नहीं दे रहा है जबकि जिला प्रशासन ने मिल प्रबंधन पर भुगतान करने का आदेश भी दिया है। लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
    उन्होंने आगे बताया कि अब तक मिल प्रबंधन द्वारा करीब 200 ट्रक स्क्रैप जो कि लगभग 25 करोड रुपए का है प्रबंधन द्वारा बेचा जा चुका है। जिसमें तहसील में केवल 5 करोड रुपए जमा कराए गए हैं बीती रात इसी सदमे में मिल श्रमिक छोटेलाल की हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी मिल प्रबंधन पर करीब 10 लाख रुपए का मिल श्रमिक का बकाया है।
     श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी  द्वारा 10 बिंदु पर समझौता हुआ था लेकिन किसी भी बिंदु पर मिल प्रबंधन खरा नहीं उतर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती हम लोग धरने पर अनवरत बैठे रहेंगे और मिल का कोई भी सामान बाहर नहीं जाने देंगे। 
    धरने में दिनेश चौधरी, अशोक सिंह, जगन्नाथ पाण्डेय, सतीश सिंह, राजकुमार चतुर्वेदी, विनोद सिंह, संजय सिंह, राजकुमार पाण्डेय मुस्ताक हुसैन, कोदई चौधरी  मेहीलाल, संतराम, उत्तम श्रीवास्तव, दिलीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

और नया पुराने