त्यौहार के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील- जिलाधिकारी -Appeal to maintain communal harmony and social harmony during the festival – D. M.

ईद उल जुहा बकरीद के त्यौहार को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण के निर्देश
भ्रामक खबर/अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई-डीएम

अम्बेडकर नगर। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त ईद उल जुहा बकरीद के त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में टांडा तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई।
 बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर निरंतर भ्रमण सील रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली कोई अप्रिय स्थिति संज्ञान में आने पर तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी को अवगत कराते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित अधिकारी बकरीद त्यौहार पर कुर्बानी के बाद अवशेषों के निस्तारण के संबंध में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं निकाय के अधिशासी अधिकारी से समन्वय कर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाए जाने को लेकर बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील कि सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाए रखे। जिला प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ तथा ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई पूर्व से करा लिया जाए। कुर्बानी देने के पश्चात अपशिष्ट पदार्थों को बड़े तथा गहरे गड्ढे में अच्छे से मिट्टी डालकर ढका जाए।निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। त्यौहार के मद्देनजर चिकित्सा सुविधा चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने  लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। बकरीद का त्यौहार 17 जून 2024 को मनाया जाएगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रामक खबर/अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी टांडा,क्षेत्राधिकारी टांडा, थाना अध्यक्ष तथा पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
और नया पुराने