अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली - Anupriya Patel got the responsibility of Minister of State for Health and Family Welfare.

नई दिल्ली। एक बार फिर अपना दल (एस) प्रमुख एव उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीतकर आयी अनुप्रिया पटेल को केन्द्र सरकार में शामिल होने का मौका मिला। अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 28 अप्रैल 1981 को जन्मी अनुप्रिया पटेल के पिता का नाम सोनेलाल पटेल   जिन्होंने उत्तर प्रदेश में अपना दल की स्थापना की।

शिक्षा की बात की जाए तो अनुप्रिया पटेल ने मनोविज्ञान में परास्नातक किया है। उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त किया।
पारिवारिक पृष्ठभूमि में अनुप्रिया पटेल की तीन बहनें हैं। पिता की मौत पर अनुप्रिया और उनकी तीनों बहनों ने कंधा दिया था। अनुप्रिया राजनीति में नहीं आना चाहती थीं लेकिन उनके पिता की मौत केा बाद अनुप्रिया पटेल को राजनीति में कदम रखना पड़ा और पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। अनुप्रिया के पति आशीष पटेल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
अनुप्रिया के पिता सोने लाल पटेल अपने दौर के बड़े नेताओं में शामिल थे। उन्हें बहुजन समाज पार्टी के संस्थापकों में भी गिना जाता है। लेकिन मायावती से मतभेद के बाद उन्होंने अपना दल की स्थापना की। जब 28 साल की अनुप्रिया ने राजनीति में कदम रखा तो उन्हें पिता की पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। उन दिनों अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल पार्टी की कमान संभाल रही थीं।  लेकिन आगे चलकर परिवार में तनाव हो गया और पार्टी दो भागों में बंट गई। अनुप्रिया ने अपना दल (एस) बना लिया। और दूसरा गुट अपना दल (कमेरावादी) का नेतृत्व अनुप्रिया की मां कृष्णा पटेल करती हैं जिसमें उनकी बड़ी बहन पल्लवी पटेल भी हैं। 

और नया पुराने