सभी बैंक शासन की मंशानुरूप कार्य करें-डीएम -All banks should work as per the intention of the government - DM

बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में बैकों की डी.सी.सी/डी.एल.आर.सी. की बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि सभी बैंक शासन की मंशानुरूप कार्य करें। केन्द्र व राज्य सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग दें।

     जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न  होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि बैंक अधिकारी किसानों/आमजन व लाभार्थियों के प्रति संवेदनशील बनें।  उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि आवेदन अधिक लम्बित होने पर यह माना जायेंगा कि बैंक अधिकारियों ने कार्य में रूचि नही ली है। उन्होने कहा कि युवाओं को स्वावलम्बि बनाने के लिए बैंको को योजनान्तर्गत ऋण आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर वितरण करना सुनिश्चित करें।
     बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, डीडीओ अजय सिंह, भारतीय रिजर्ब बैंक के सहायक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, मत्स्य के संदीप कुमार वर्मा, डूडा की सुनीता सिंह, डीएसटीओ ईशा शर्मा विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज व सदर तथा सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।

और नया पुराने