मुख्यमंत्री ने कुवैत में हुए अग्नि हादसे में जान गंवाने वाले के दो परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी -C.M. gave financial assistance of Rs 5 lakh each to the families of two people who lost their lives in the fire accident in Kuwait.

➤ मुख्यमंत्री ने कुवैत में हुए अग्नि हादसे में जान गंवाने वाले गोरखपुर निवासी अंगद गुप्ता की पत्नी श्रीमती रीता देवी एवं जयराम गुप्ता की पत्नी श्रीमती सुनीता को 05-05 लाख रु0 की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किये
जम्मू एवं कश्मीर के शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले में घायल गोरखपुर निवासी  राजेश, सुश्री रिकसोना, गायत्री और  सोनी को 01-01 लाख रु0 की राहत राशि के चेक वितरित किये

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने बीते दिनों कुवैत में हुए एक अग्नि हादसे में जान गंवाने वाले जनपद गोरखपुर की सदर तहसील के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता की पत्नी श्रीमती रीता देवी तथा कैम्पियरगंज तहसील के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता की पत्नी श्रीमती सुनीता को आज गोरखपुर में 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किये। उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के शिवखोड़ी में पिछले दिनों आतंकी हमले में घायल गोरखपुर के पुर्दिलपुर निवासी राजेश, सुश्री रिकसोना, भैरोपुर निवासी गायत्री और सोनी को भी 01-01 लाख रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किये।
     ज्ञातव्य है कि गत दिनों कुवैत में एक बहुमंजिला भवन में आग लगने से करीब चार दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने दोनों मृतकों के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। उन्होंने दोनों परिवारों से कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।
    मुख्यमंत्री  ने शिवखोड़ी के आतंकी हमले में घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी। उल्लेखनीय है कि शिवखोड़ी में हुए आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की टीम को घायलों के इलाज और वहां फंसे श्रद्धालुओं को सकुशल उनके घर वापस लाने के लिए निर्देशित किया था। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

और नया पुराने