स्वास्थ्य से जुड़ी 42 योजनाओं में धन प्राप्त, योजनानुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें सीएमओ -मण्डलायुक्त -Funds received for 42 health related schemes, CMO should ensure implementation as per plan - Commissioner

मण्डल में टीवी रोगियों के चिन्हीकरण में लापरवाही ठीक नहीं, लक्ष्य के अनुरूप चिन्हीकरण एवं चिकित्सीय सेवाओं से रोगियों को संतृप्त करें- मण्डलायुक्त
बस्ती। स्वास्थ्य से जुड़ी 42 योजनाओं में धन प्राप्त हो गया है। सभी सीएमओ योजनानुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दिया है। उन्होने सभागार में मण्डल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, आयुष्मान भारत, क्षय रोग नियंत्रण, संचारी रोग एंव दस्तक अभियान सहित डाटा अपडेटेशन के कार्य में तेजी लायें। उन्होने कहा कि मण्डल में टीवी रोगियों के चिन्हिकरण में की जा रही लापरवाही ठीक नही है। लक्ष्य के अनुरूप चिन्हिकरण एवं उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं से रोगियों को संतृप्त करें।
     उन्होने सभी सीएमओ को निर्देश दिया कि मण्डलीय बैठक के पूर्व फील्ड में विजिट करे व समीक्षा कर वास्तविक समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों की जवाब देही तय करें। बैठक का संचालन करते हुए मण्डलीय प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जायेंगा। संबंधित एमओआईसी, आशा व आगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करायी जायेंगी, जिसमें अद्यतन वास्तविक आकड़ों की फीडिंग भी करायी जायेंगी।
     बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय, तीनों जनपद के सीएमओ, एसीएमओ, डीएमओ, डीटीओ तथा चिकित्सा सेवा से जुड़े अधिकारी व चिकित्सक गण उपस्थित रहें।

और नया पुराने