पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 37 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य, आनलाइन आवेदन आमंत्रित

बस्ती वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 37 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य आवंटित है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि पुरूष वर्ग हेतु इलेक्ट्रिक उपकरण रिपे. एवं महिला वर्ग हेतु व्युटीपार्लर टेªड का चयन किया गया है। योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन आमंत्रित है।
उन्होने बताया कि आयु 18 से 45 वर्ष तक, जनपद का मूल निवासी एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास हो, ऐसे पिछड़ी जाति के व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र होंगे। आनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in  पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क कर सकते है।

और नया पुराने