बड़ेवन से कम्पनी बाग चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के समस्त कार्य 30 जून तक पूर्ण करायें- अपर जिलाधिकारी - All road widening work from Badevan to Company Bagh intersection should be completed by June 30 - Additional District Magistrate

बस्ती।  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बडे़वन से कम्पनी बाग चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के सम्बन्ध में अपर जिला अधिकारी कमलेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि आगामी 30 जून तक सड़क चौड़ीकरण का समस्त कार्य पूर्ण कराएं।
    उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, सीओ विनय सिंह चौहान को निर्देशित किया कि अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित दिया कि कार्य पूर्ण हो जाने के बाद खुदाई वाले स्थान को तत्काल समतल कराए।
   बैठक में डीएफओ, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, अधिशासी  अभियंता विद्युत मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, सीओ विनय सिंह चौहान उपस्थित रहे।

 
और नया पुराने