बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एमसीसी, राजकीय आई.टी.आई. एवं कौशल विकास मिशन बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 29 जून 2024 पूर्वान्ह 10 बजे से राम राज बलराजी देवी इंटर कॉलेज स्थित कौशल विकास मिशन केन्द्र चिलमा बाजार बस्ती में किया जायेंगा।
उक्त जानकारी देते हुए सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अन्तिम वर्ष के शिक्षणरत केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए भारत शीट लिमिटेड (मारूती ज्वाइंट वेन्चर कम्पनी), (थर्ड पार्टी पेरोल) में जाब लोकेशन-गुजरात व अहमदाबाद द्वारा 250 रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इच्छुक महिला अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना जाबसीकर पंजीयन आई.टी.आई. ट्रेड के शिक्षणरत अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने कॉलेज का चुनाव करते हुए कैंपस स्टूडेंट के रूप में पंजीयन करना होगा अथवा सामान्य जाबसीकर जैसे हाई स्कूल, इंटर पास वाले अभ्यर्थी जनरल जाबसीकर के रूप में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
बताया कि उक्त तिथि, समय व स्थान पर निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल