मतगणना स्थल पर काउंटिंग एजेंट की एंट्री गेट नंबर 2 से एवं कर्मचारियों की एंट्री गेट नंबर 3 से होगी - Entry of counting agents at the counting venue will be from gate number 2 and entry of employees will be from gate number 3.

बस्ती उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चंद्र ने बताया है कि मतगणना स्थल पर आने वाले काउंटिंग एजेंट की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी, व वाहन पार्किंग चिन्हित किए गए स्थान पर मतगणना स्थल से 100 मीटर दूर पार्क किया जाएगा। तथा कर्मचारियों की एंट्री गेट नंबर 3 से होगी व वाहन पार्किंग फल मंडी गेट नंबर 3 पर होगी। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

और नया पुराने