ऋण योजनाओं में कार्ययोजना बनाकर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाए- जिलाधिकारी - 100% target should be achieved by making action plan in loan schemes - D. M.

वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत से अधिक की पूर्ति पर जिलाधिकारी ने जतायी प्रसन्नता
निवेश मित्र पोर्टल पर
प्राप्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश
बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद के औद्योगिक समस्याओं पर विचार-विमर्श के साथ-साथ योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऋण योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत से अधिक की पूर्ति पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कार्ययोजना बनाकर समयार्न्तगत शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के लिए उपायुक्त उद्योग एवं प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक को उन्होने निर्देशित किया।  उन्होने जनपद के निवेशकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए निवेशको के ऋण प्रकरण मामलो के निस्तारण हेतु आज सॉयकाल 05ः30 बजे सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक, निवेशको, लीड बैंक एवं उपायुक्त उदयोग के साथ अलग से बैठक आहूत करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि ईज आफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर 541 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 458 प्रकरणांे पर निस्तारण की कार्यवाही की गयी है। 26 आवेदन पत्र विभिन्न विभागों में विचाराधीन है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने आवेदन पत्रों पर समयान्तर्गत निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
 बैठक में एडीएम कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, लीड बैंक अधिकारी आर.एन. मौर्या, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी,  एच0सी0शुक्ला महासचिव चैम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्ड0 एवं अनिल सिंह अध्यक्ष इण्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट एसोसीएशन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्री हरेन्द्र प्रताप उपायुक्त उदयोग ने किया।  

और नया पुराने