विश्व पर्यावरण दिवस माह के तहत गोष्ठी का आयोजन 10 को - Seminar organized under World Environment Day month on 10th

गोष्ठी का संकल्प तथा नारा- ''हमारी भूमि, हमारा भविष्य,  हमारी  पीढ़ी की बहाली करना होगा''
     बस्ती। विश्व पर्यावरण दिवस माह के अवसर पर युवा विकास समिति द्वारा विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के सहयोग "भूमि बहाली मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन" विषय पर केन्द्रित पर एक दिवसीय सेमिनार  का आयोजन 10 जून सोमवार को प्रेस क्लब बस्ती में दिन में 11 बजे से किया जायेगा। जिसमें पर्यावरण संरक्षण विषय पर मंथन के साथ पौधरोपण व झोला वितरण, भी किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें बताया की इस गोष्ठी का संकल्प तथा नारा: हमारी भूमि, हमारा भविष्य,  हमारी  पीढ़ी की बहाली करना होगा।
    उन्होंने बताया की इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( यूएनईपी ) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी सऊदी अरब को सौपा गया है। जिसके तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
    उन्होंने बताया की युवा विकास समिति द्वारा विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से बस्ती जनपद में 5 जून से 5 जुलाई तक स्कूली बच्चों को नेचर कनेक्ट के तहत प्राकृतिक जगहों की सैर, गोष्टी और पौधरोपण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।

और नया पुराने