01 जुलाई को जिला चिकित्सालय से निकाली जायेगी संचारी वाहन जागरूकता रैली --Communication vehicle awareness rally will be taken out from the district hospital on 01 July.

संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-डीएम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा

बस्ती। संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा।
इसके सफल आयोजन के लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होने कहा कि 01 जुलाई को जिला चिकित्सालय से संचारी वाहन जागरूकता रैली निकाली जायेंगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा।
     उन्होने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग है, जो जनपद, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके अभियान संचालित करें। अभियान के दौरान बुखार, इन्फ्लुएन्जा लाइक इलनेश (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों के प्राप्त सूची के अनुसार चिन्हित कर रोगियों का उपचार भी करायें। उन्होने अभियान से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित उत्तरदायित्व के अनुपालन में शिथिलता ना बरती जाय। उन्होने कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायते मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगो के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, खुले में शौच न करना तथा मच्छरों के रोक-थाम के लिए जागरूकता के लिए कार्य करें।
     उन्होने कहा कि वी0एच0एस0 एन0सी0 के माध्यम से संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार के रोकथाम के लिए सघन प्रचार-प्रसार कराया जाय। खराब इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प ठीक करा लिया जाय, जलाशय एवं नालियों की सफाई करा ली जाय, झाड़ियों की कांट-छांट करा लिया जाय तथा मैलाथियान से फॉगिग करायी जाय। गॉव में कूडेदान की व्यवस्था भी करायी जाय। उन्होने कहा कि उद्यान विभाग मच्छररोधी पौधे लगाये। सूचना विभाग सभी गतिविधियों का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये। बैठक का संचालन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी आइ. ए. अंसारी ने बताया कि संबधित विभागो द्वारा अपनी माइक्रोप्लान उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, सीएमओ डॉ. आर.एस. दुबे, एसीएमओ, डीडीओ अजय सिंह, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, समस्त बीडीओ, एमओआईसी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने