प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 01 एफपीओ को लाईसेन्स से संतृप्त किया जायेगा- At least 01 FPO will be saturated with license in each development block.

बस्ती। बस्ती मण्डल के जनपदों मे समेकित कृषि वृद्धि प्राप्त करने हेतु कृषक उत्पादक संगठनों (एफ0पी0ओं0) का प्रमोशन, सुदृढीकरण तथा वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से कृषि इनपुट-उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायनो का लाइसेन्स, मण्डी लाइसेन्स, जी0एस0टी0 लाइसेन्स, प्रसंस्कृत/मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों के निर्माण एवं बिक्री हेतु एफ0एस0एस0आई0 लाईसेन्स एवं मार्केट लिंकेज हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम 01 एफ0पी0ओं0 को लाईसेन्स से संतृप्त किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत 05 जुलाई 2024 तक जनपद स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा तथा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आनलाइन आवेदन करने के लिये लाईसेन्स हेतु आवश्यक वांछित अभिलेखो के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण में 01 से 31 जुलाई 2024 तक कृषि इनपुट-उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायनो का लाइसेन्स निर्गत कराया जायेगा तथा द्वितीय चरण में 01 से 14 अगस्त 2024 के अवधि में मण्डी लाइसेन्स, जी0एस0टी0 लाइसेन्स, एवं एफ0एस0एस0आई0 लाईसेन्स निर्गत करने हेतु कैम्प का आयेजन किया जायेगा तथा सम्बंधित विभागों द्वारा अभिलेखों के संम्बंध में जानकारी भी दी जायेगी।

और नया पुराने