'ओ' लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 21 जून तक करें आवेदन - Apply for 'O' level and CCC computer training by 21st June.

बस्ती। वित्तीय वर्ष 2024-25 मेें जनपद में ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 08 से 21 जून 2024 निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया है कि  नीलिट से ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in  एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढांचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ  इच्छुक संस्थाओं द्वारा उपरोक्त तिथियों में आवेदन किया जा सकता है।
      उन्होने बताया कि आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुये समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशालय, पिछडा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10वॉं तल अशोक मार्ग लखनऊ जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में दिनांक उक्त तिथि तक सांय 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कापी उपलब्ध करायी जायेगी।
     उन्होने बताया कि अभिलेखीय/ भौतिक सत्यापन जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा आगामी 10 से 22 जून 2024 तक कर अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया जायेगा। निदेशालय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा संस्थाओं का चयन अगामी 10 जुलाई 2024 को किया जायेगा।

और नया पुराने