बस्ती। भारतीय कुर्मी महासभा के अध्यक्ष डा. वी0के0 वर्मा के साथ पदाधिकारियों और सदस्योें ने बस्ती लोकसभा से नव निर्वाचित सांसद राम प्रसाद चौधरी से उनके निजी आवास पर मुलाकात कर बुके देकर जीत की प्रसन्नता करते हुए जीत की बधाई दिया।
सांसद राम प्रसाद चौधरी ने भारतीय कुर्मी महासभा पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जितना संभव हो सकेगा वे क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव प्रयास करेंगे।
सांसद राम प्रसाद चौधरी की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में कुर्मी महासभा के मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ0 हनुमान प्रसाद चौधरी, जिला महासचिव के0 सी0 चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, अशोक कुमार चौधरी, रामतेज चौधरी आदि शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल