सिद्धार्थनगर। नवागत जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 का वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। नवागत जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने कोषागार कार्यालय के डबल लाक का चार्ज लिया गया। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 मूलतः तमिलनाडु के निवासी तथा 2015 बैच के आई0ए0एस0 हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में वाराणसी और प्रयागराज तथा फरवरी 2019 से मार्च 2021 तक मुख्य विकास अधिकारी के रूप में इटावा तथा मार्च 2021 से निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उ0प्र0 लखनऊ के रूप में सेवा दे चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, अपर उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल