MPS ऐप के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेंगी मतदान प्रतिशत की सूचना Information about voting percentage will be made available through MPS app.

पॉचों विधानसभाओं के लिए कलेक्टेªट सभागार में कंट्रोल रूम की स्थापना
9, 11, 1, 3 एवं 5 तथा 6 बजे की मतदान की सूचना 5 मिनट के भीतर भरनी होंगी
5.55 बजे अगर बूथ के बाहर लाइन लगी है, तो ऐप पर इसकी भी सूचना देनी होगी
प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेªट को दो ईवीएम दी जायेंगी ताकि कही मशीन खराब होने पर बदला जा सकें
प्रत्येक विधानसभा में दो इंजीनियर तथा पॉच-पॉच मास्टर टेªनर दिये जायेंगे

    बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 25 मई को मतदान प्रतिशत की सूचना एम.पी.एस. ऐप के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेंगी। उक्त निर्देश एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने दिया है। वे कलेक्टेªट सभागार में पॉचों विधानसभाओं के सेक्टर मजिस्टेªट को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि 5.30 बजे सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल पर माकपोल कराने के लिए वायस मैसेज आयेगा, माकपोल पूर्ण कराकर 6 बजे तक पीठासीन अधिकारी ऐप में माकपोल पूर्ण की बटन दबाकर सूचना देंगे। प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ की बटन दबाकर सूचना देंगे। उन्होने बताया कि ऐप में यह व्यवस्था है कि प्रत्येक कार्य के लिए समय से वायस मैसेज पीठासीन अधिकारी को प्राप्त होंगा। उनके प्रशिक्षण के दौरान यह ऐप उनके मोबाइल में अपलोड करा दिया गया है, लेकिन फिर भी सभी सेक्टर मजिस्टेªट 24 मई को पार्टी रवानगी से पूर्व तथा शाम को मतदेय स्थल पर पहुॅचकर इस ऐप का परीक्षण अवश्य कर लें।
    उन्होने बताया कि वर्तमान में ऐप की नयी व्यवस्था के अनुसार मतदान की जानकारी देने के लिए पीठासीन अधिकारी ऐप के निर्धारित कालम में पुरूष, महिला तथा अन्य मतदाता की संख्या की सूचना दर्ज करेंगे। यह सूचना सेक्टर मजिस्टेªट तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर  (एआरओ) को भी मोबाइल पर प्रदर्शित होंगा। इसके लिए पॉचों विधानसभाओं के लिए कलेक्टेªट सभागार में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, यहॉ पर उसको आयोग की वेबसाइट पर दर्ज किया जायेंगा। उन्होने बताया कि 9, 11, 1, 3 एवं 5 तथा 6 बजे की मतदान की सूचना 5 मिनट के भीतर भरनी होंगी। 5.55 बजे अगर बूथ के बाहर लाइन लगी है, तो ऐप पर इसकी भी सूचना देनी होगी।
  
बताया कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेªट को दो ईवीएम दी जायेंगी ताकि कही मशीन खराब होने पर बदला जा सकें। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में दो इंजीनियर तथा पॉच-पॉच मास्टर टेªनर दिये जायेंगे, जो खराबी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅचेंगे तथा उसे ठीक करेंगे। सेक्टर मजिस्टेªट से साथ पुलिस अधिकारी तथा कैमरामैन होंगे, जो आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में उनका सहयोग करेंगे। वे सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर बूथ के अन्दर नही जायेंगा।
    उन्होने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्टेªट 24 मई को 7.30 बजे कृषि उत्पादन मण्डी समिति पहुॅच जायेंगे तथा 1 बजे तक पार्टी की रवानगी सुनिश्चित करेंगे, यदि मतदान पार्टी का कोई कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है, तो लिखित में सूचना देंगे और उसके स्थान पर दूसरा कर्मचारी दिया जायेंगा, परन्तु अनुपस्थित कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर अवश्य करायी जायेंगी।
    उन्होने बताया कि सेक्टर मजिस्टेªट तथा मतदान पार्टी ले जाने वाले सभी वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। एम.पी.एस. ऐप के लागिन करने, ओटीपी प्राप्त करने तथा अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में एनआईसी के सूचना अधिकारी आलोक मिश्र ने विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष भी उपस्थित रहें।

और नया पुराने