सेवानिवृत्त होने पर सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी को दी गयी भावभीनी विदाई - A heartfelt farewell was given to Assistant Director Information Prabhakar Tiwari on his retirement.

बस्ती। सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी की अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त होने पर मण्डलीय सूचना कार्यालय में  पत्रकारों तथा उनके सहकर्मियों द्वारा उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी गयी।
    उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है। श्री तिवारी का प्रेस के साथियों के साथ सहयोगात्मक भूमिका रही है। अब वे शासकीय दायित्वों से हटकर उनमुक्त  जीवन शैली से कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं।
पत्रकार सुरेश सिंह गौतम ने कहा कि शासकीय समाचारों को जारी करने में बड़ी लगन एवं तत्परता से जो कार्य श्री तिवारी ने किया है वह सराहनीय है।  संचालन करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा है कि श्री तिवारी अपने कार्यकाल में पत्रकारों का पूर्ण सहयोग किया। इनके साथ जितना दिन मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने को मिला है, ये मेरे बडे भाई के सामान अभिभावक तुल्य है।
      श्री तिवारी प्रशासन और पत्रकारों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में अपनी अहम भूमिका निभायी।  उपस्थित पत्रकार साथियों ने कहा कि समाचार सम्प्रेषण एवं कुशल लेखन हेतु हम सभी श्री तिवारी को सदैव अपने स्मृतियों में बसाये रखेंगे तथा प्रयास हो कि हमेशा जुड़े रहें।
     उपस्थित पत्रकारों एवं सहकर्मियों ने उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना किया।
     इस मौके पर पत्रकार कौशल ओझा, सर्वेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, शिवप्रकाश गौड़, जयप्रकाश उपाध्याय, अनुराग श्रीवास्तव, लवकुश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, तबरेज आलम के साथ ही विभागीय कर्मी अपर सूचना अधिकारी हितेन्द्र चौधरी, अश्वनी तिवारी, ओमप्रकाश, जगदीश, अब्दुल हक, विद्यावती, लालजी शुक्ल, अनिल सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने