मनाया जा रहा ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’’ सजाये गये कार्यालय 'Festival of elections, pride of the country' is being celebrated, offices decorated

अंबेडकर नगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत जनपद अंबेडकर नगर में छठे चरण के तहत 25 मई 2024 को मतदान संपन्न होगा।इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनपद अंबेडकर नगर में चुनाव का पर्व देश का गर्व के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ,तहसील कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय को अच्छी तरह से सजाया गया है जनपद के आम मतदाता में भी चुनाव में प्रतिभाग हेतु अलग उत्साह दिखाई दे रहा है।  
      अवगत कराना है कि पूर्व में मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हाल में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम किए गए हैं इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अकबरपुर तथा जलालपुर सहित अन्य जगहों पर बैंड के साथ पैदल मार्च किया गया 

और नया पुराने