जिला कारागार में बैंक शिविर का डीएम अन्द्रा वामसी ने किया उद्घाटन- DM Andra Vamsi inaugurated the bank camp in the district jail.

कारागार के अंदर बंदियों की बैकिंग समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाया गया शिविर-अंकेक्षिता श्रीवास्तव
बस्ती। वित्तीय समावेषण प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। इसी प्रेरणा के साथ आज दिनांक 31.05.2024 को जनपद के लीड बैंक के सहयोग से जिला कारागार बस्ती में बैंक शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
     जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की उपस्थिति में बैंक की टीम द्वारा बंदियों के खाते खुलवाने, के0वाई0सी0 अपडेट कराने आदि  कार्य  सम्पन्न हुए।
     इस अवसर पर कारागार अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव, कारापाल अपूर्व व्रत पाठक, उप कारापालगण समेत लीड बैंक के प्रबन्धक आर0एन0 मौर्य, एस0बी0आई के प्रबंधक नरेन्द्र कुमार, बड़ौदा यू0पी0 बैंक के प्रबंधक पूर्णिमा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
इस कैम्प में 8 बंदियों द्वारा नया खाता खुलवाया गया, 3 बंदियों द्वारा चेकबुक के लिए आवेदन किया गया, 15 बंदियों द्वारा रूपया निकाला गया, 5 बंदियों द्वारा के0वाई0सी0 हेतु आवेदन किया गया, 2 बंदियों द्वारा एन0पी0सी0आई0 हेतु आवेदन किया गया, 4 बंदियों द्वारा अपने खाते की धनराशि के बारे में जानकारी ली गयी एवं 01 बंदी द्वारा एटीएम कार्ड हेतु आवेदन किया गया।
     जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने कहा कि लीड बैंक के सहयोग से समय-समय पर बैंक शिविर का आयोजन किया जायेगा जिससे कारागार के भीतर से ही बंदियों की समस्याओं का निस्तारण हो सके
और नया पुराने