अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में बनाए गए मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। अवगत कराना है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिनांक 25 मई 2024 को मतदान होने के उपरांत मतपेटिका को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में रखा जाएगा। दिनांक 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना हेतु चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार सक्रिय है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल व मतपेटिका रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए बनाए गए गलियारे के बाहरी हिस्से को ऊंचा करने एवं गलियारे के दोनों तरफ मजबूत जालियां लगाने के निर्देश दिए। साथ ही वहां पर मतगणना के लिए बनाए गए विभिन्न काउंटरों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मत पेटिका रखने के लिए बनाए गए सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम एवं उसके अंदर इवीएम के रखने को चिह्नित किए गए स्थानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश