समर कैंप के समापन पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मतदाता जागरूकता के तहत संस्थापिका पूनम गाडिया ने सभी को मतदान करने हेतु दिलायी शपथ

  बस्ती।  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बस्ती द्वारा समर कैंप के समापन पर  मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

   संस्था की संस्थापिका श्रीमती पूनम गाडिया द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के टॉपर भैया आदित्य त्रिपाठी, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती की छात्रा आस्था उपाध्याय तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के समापन पर मतदाता जागरूकता के तहत संस्थापिका पूनम गाडिया ने सभी को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई।

     ज्ञात हो कि विगत दिनों सीबीएसई का परीक्षा परिणाम जारी हुआ, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के छात्र आदित्य त्रिपाठी ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और जनपद में अपना स्थान बनाया। इसी क्रम में बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती की बहन आस्था उपाध्याय ने 96.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में अपना प्रथम स्थान बनाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बस्ती द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही अध्यक्ष मीतू गाडिया ने उनके माता-पिता से वार्ता की गई और उनके अच्छे अंक व परिणाम की सफलता के बारे में जाना गया।

     इस अवसर पर विद्या मंदिर के आचार्य अंकित कुमार गुप्ता, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बस्ती के वर्तमान अध्यक्ष मीतू गाडिया, तनु गाडिया, कोषाध्यक्ष राधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नेहा गाडिया, ममता, प्रीति, सोनी, रिंकी, कनू, नीशु, शिप्रा, साधना उपाध्याय, संजय गाड़िया, विक्की गाडिया, उत्सव गाडिया, सुशील चन्द्र त्रिपाठी, जय प्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने