इंडियन पब्लिक स्कूल बस्ती में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को किया गया सम्मानित Meritorious students who performed excellently in high school and intermediate examinations were honored at Indian Public School, Basti.

प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने समस्त मेधावियों व विद्यालय परिवार को असाधारण उपलब्धि के लिए दी शुभकामनाएं

निधी को गणित में व अर्पित को कंप्यूटर में शत प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर किया गया प्रोत्साहित

बस्ती। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023-24 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके उस्मानी और सेंट जोसेफ स्कूल की प्रधानाचार्या एंजोलिना फिलिप द्वारा मां सरस्वती और भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ किया गया। प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने समस्त मेधावियों व विद्यालय परिवार को असाधारण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी असीम ऊर्जा का भंडार है, हमें यकीन है कि एक दिन आप सभी विश्व पटल पर अपनी चमक जरूर बिखेरेंगे। विद्यालय परिवार के शुभचिंतक और ख्याति प्राप्त व्यवसायी और समाजसेवी अखिलेश दूबे ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश मिश्रा ने किया।
हाईस्कूल में अर्पित को 97 प्रतिशत, अनन्या राज को 94 प्रतिशत कीर्ति चौधरी को 94 प्रतिशत अकुल यादव को 93
प्रतिशत, निधी को 93 प्रतिशत, सौरभ सिंह को 93 प्रतिशत, यश श्रीवास्तव को 94 प्रतिशत, अपूर्वा को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। निधी को गणित में व अर्पित को कंप्यूटर में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। 118 बच्चों ने 85 से 92 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया। सभी को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
इंटरमीडिएट में मधु को 92 प्रतिशत, प्राची शुक्ला को 88 प्रतिशत, मयंक मोदनवाल को 86 प्रतिशत और जरीन जावेद को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। मधु ने रसायन विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किया। 52 से अधिक बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर वैशाली सिंह, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय, चंद्र प्रकाश मिश्र, हर्षित मिश्रा, प्रशांत तिवारी, प्रदीप शुक्ला, हेमंत त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, साजिदा खातून, मनीषा बरनवाल, गरिमा त्रिपाठी, प्रतिभा गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रीना त्रिपाठी, चांदनी वर्मा, अलका श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, प्रिंस सिंह, विक्की दूबे, ब्रम्हदेव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
और नया पुराने